उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: ठीक होने के बाद जमातियों ने डॉक्टरों से मांगी माफी - हैलट अस्पताल कानपुर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मदरसे के मौलाना ने छात्रों के साथ कोरोना योद्धाओं से उनकी गलतियों के लिए क्षमा मांगी. मौलाना ने कोरोना योद्धाओं के लिए दुआ भी की.

ठीक होने के बाद जमातियों ने डॉक्टरों से मांगी क्षमा
ठीक होने के बाद जमातियों ने डॉक्टरों से मांगी क्षमा

By

Published : May 8, 2020, 8:23 AM IST

कानपुर: जिले के हैलट अस्पताल से गुरुवार को 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए. बाहर निकलकर मौलाना ने मदरसे के छात्रों के साथ हॉस्पिटल के गेट पर अपनी गलतियों के लिए कोरोना योद्धाओं से भाव विभोर होकर क्षमा मांगी. मौलाना ने कोरोना योद्धाओं के लिए दुआ भी की.

ठीक होने के बाद जमातियों ने डॉक्टरों से मांगी क्षमा

कानपुर में एक तरफ कोरोना पॉजटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, तो दूसरी तरफ डॉक्टरों की मेहनत से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. गुरुवार को हैलट अस्पताल से 17 कोरोना मरीजों को डाक्टरों ने डिस्चार्ज किया.

जिसके बाद हॉस्पिटल के गेट पर कुली बाजार मदरसे के मौलाना ने अपने छात्रों के साथ कोरोना योद्धाओं के लिए अल्लाह से सलामती की दुआ मांगी. कुली बाजार मदरसे से मौलाना के साथ 32 छात्र भी पॉजिटिव पाए गए थे. इन सबको जमातियों से संक्रमण हुआ था. डिस्चार्ज होने के बाद सभी मरीजों ने हाथ फैलाकर अल्लाह से अपने गुनाहों के लिए क्षमा मांगी. उनके इस व्यवहार से हैलट हॉस्पिटल के डॉक्टर भी काफी खुश दिखे. हैलट अस्पताल से एक दिन पहले भी पंद्रह मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details