कानपुर:कोरोना वायरस का कहर पूरे देश भर में फैलता जा रहा है, जिससे बचाव के लिए लॉकडाउन जारी है. इस जंग में देश भर से लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं आईआईटी कानपुर भी नए-नए शोध कर कोरोना से इस जंग के खिलाफ लड़ने में लगा हुआ है.
कोरोना से लड़ाई में सहायक बनने के लिए एक इंजीनियर ने भी अपनी प्रतिभा से अनोखी पहल की है. उन्होंने एक ऐसे गैजट को कम संसाधनों में तैयार किया है, जो कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सहायक हो सकता है.
कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए कानपुर आईआईटी के वैज्ञानिक लगातार नए-नए शोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में आईआईटी कानपुर के सौर ऊर्जा अनुसंधान विभाग के परियोजना अभियंता शिवम श्रीवास्तव ने रक्षा सूत्र नामक प्रोटोटाइप डिवाइस तैयार की है.