उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: जेईई एडवांस की परीक्षा संपन्न, 5 अक्टूबर को आएगा परिणाम - कानपुर समाचार

कानपुर जोन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 13 शहरों में आईआईटी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा हुई. छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के साथ एंट्री दी गई.

IIT JEE
जेईई एडवांस की परीक्षा देते परीक्षार्थी

By

Published : Sep 28, 2020, 7:49 AM IST

कानपुर: देश भर में रविवार को आईआईटी कॉलेज में दाखिले के लिए जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित की गई. कानपुर जोन में भी यह परीक्षा आयोजित की गई. कानपुर जोन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 13 शहरों में आईआईटी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा हुई. छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के साथ एंट्री दी गई. वहीं कई छात्रों ने परीक्षा भी छोड़ दी है. सुबह की पाली में 21505 परीक्षार्थियों में 588 और शाम की पाली मेंं 554 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे.

आईआईटी कानपुर को कानपुर जोन की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली थी. कानपुर जोन के अंतर्गत लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज झांसी, गोरखपुर, फैजाबाद, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, सतना, सागर और जबलपुर आते हैं. यहां 21505 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. सुबह 9 से 12 की परीक्षा में 20919 और शाम की 2:30 से 5:30 बजे की परीक्षा में 20951 परीक्षार्थी शामिल हुए.

परीक्षार्थियों को पूरी कोविड-19 के नियमों के तहत ही प्रवेश दिया गया. सबसे पहले सभी को मास्क के बिना अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद सैनिटाइजेशन के साथ ही अंदर जाने को मिला. वहीं परीक्षार्थियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सीटिंग अरेंजमेंट की व्यवस्था की गई थी. जेईई एडवांस परीक्षा का परिणाम पांच अक्तूबर को घोषित होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को छह से नौ नवम्बर तक सीट आवंटित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details