कानपुर:कोविड-19 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है, जिससे कोरोना का संक्रमण ज्यादा न फैल सके. लॉकडाउन बढ़ते ही प्रशासन की सख्ती का असर दिखने लगा है.
कानपुर के जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी लॉक डाउन को लेकर जिलाधिकारी कानपुर नगर ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि अगले 20 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम एक रणनीति बनाकर और कड़ाई से सरकार के आदेशों का पालन करेंगे. पूरी तरीके से सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए किसी भी तरीके का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा. आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था,डोर टू डोर होम डिलीवरी को और पुख्ता बनाया जा रहा है.
शहर में जो भी 13 हॉटस्पॉट इलाके हैं उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और आगे सतर्कता और बढ़ा दी जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग को मॉनिटरिंग करवाते हुए इसे बेहतर ढंग से लागू कराया जाएगा. इस वायरस के इलाज के लिए साथ ही ज्यादा से ज्यादा सैंपल लिए जाएंगे और टेस्टिंग लैब का भी निर्माण कानपुर में हो चुका है. हम ज्यादा से ज्यादा जांच करना चाहेंगे.
इसे भी पढ़ें:-बरेली: बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी रख रही है. नगर निगम की टीम लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन प्रतिदिन कर रही है. कानपुर एक औद्योगिक शहर है और एसेंशियल कमोडिटीज की सप्लाई को लेकर कानपुर का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. यह यूनिट चलती रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होता है इसके लिए हमारी टीम कार्यरत है.
-ब्रह्मदेव राम तिवारी ,जिलाधिकारी