कानपुर : यूपी के कानपुर में आज ऐतिहासिक "रामोत्सव" कार्यक्रम मनाया जाएगा. इसका आयोजन निराला नगर रेलवे ग्राउंड में किया गया है. इस दौरान हजारों श्रीराम व हनुमान पुष्पक विमान में विराजेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि एक साथ हजारों श्रीराम, हनुमान की मौजूदगी में विश्व रिकॉर्ड बनाया जा सकता है. बता दें कि रामोत्सव कार्यक्रम भारत का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा, जो प्रभु राम को समर्पित होगा.
कानपुर : आज मनेगा ऐतिहासिक "रामोत्सव" कार्यक्रम, पुष्पक विमान में विराजेंगे हजारों श्रीराम व हनुमान - कानपुर न्यूज इन हिंदी
06:30 April 17
कानपुर में आज मनाया जाएगा ऐतिहासिक "रामोत्सव" कार्यक्रम
मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में लगभग 2 लाख से अधिक रामभक्तों के आगमन की तैयारियां की गई है. वहीं भाजपा, विश्व हिंदू परिषद एवं समस्त हिन्दू संगठनों इस कार्यक्रम का मोर्चा संभालेगी. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में हिंदुत्ववादी नेता भैया जी जोशी, साध्वी ऋतुम्बार समेत दर्जनों कैबिनेट मिनिस्टर और विधायक मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें:गंगा समग्र अभियान के समापन सत्र में शामिल होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप