कानपुर: अक्सर ही यह दर्दनाक दास्तां सुनने को मिलती है, कि मरीज ने रुपयों के अभाव में दम तोड़ दिया. इससे उन स्वजनों पर आसमान टूट पड़ता है, जिनके यहां ऐसा हादसा होता है. हालांकि, अब इस तरह के मामलों पर अंकुश लग सकेगा. शहर के एलएलआर अस्पताल (LLR Hospital) के समीप बने सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) में अब गरीबों का निशुल्क इलाज होगा. इसी तरह जरूरतमंद को कैशलेस इलाज की सुविधा भी मिलेगी.
शहर में इस व्यवस्था को संजय गांधी या आरएमएल अस्पताल की तर्ज पर लागू किया जाएगा. उक्त सुविधाओं के साथ-साथ मरीजों को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना(PM Health Protection Scheme) के तहत 240 बेड का हास्पिटल खोला गया है. ऐसे में यहां कार्ड होल्डर, हेल्थ कार्ड होल्डर वाले मरीजों का इलाज पूरी तरह से फ्री किया जाएगा. सरकार से इस संबंध में अनुदान भी मांगा जाएगा. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि अन्य शहरों की अपेक्षा लखनऊ व कानपुर में मरीजों का लोड बहुत अधिक है.