कानपुर:ग्वालटोली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति जब रविवार को सोकर उठे थे तो चौंक गए. क्योंकि उनके घर में छत के रास्ते की ग्रिल कटी थी और अलमारी में रखा लाखों रुपये का जेवर गायब था. दंपति ने फौरन ही पुलिस को सूचना दी, इस पर ग्वालटोली थाना में मुकदमा दर्ज हो गया था. वहीं, सोमवार को सटीक मुखबिरी पर पुलिस ने ग्वालटेली में सेटलमेंट कॉलोनी के पास बने खंडहर से दो चोर नवाबगंज निवासी विशाल कठेरिया व ग्वालटोली निवासी विक्की सोनकर को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर व करीब 38 हजार रुपये और एक मोबाइल बरामद हुआ है. चोरों ने पुलिस को बताया कि ऊनके ऊपर लाखों रुपये का कर्ज था. इस वजह से उन्होंने चोरी की और वह जेवर बेचने के फिराक में थे.
इसे भी पढ़ें-संभल बना अवैध वाहनों को खपाने का सुरक्षित ठिकाना, आठ आरोपी गिरफ्तार