उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: जीएसवी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कोविड-19 वार्ड का किया निरीक्षण, जारी किए निर्देश - कानपुर न्यूज

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में डॉ. आरबी कमल ने कार्यवाहक प्रिंसिपल का चार्ज लिया. इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण किया और तमाम निर्देश भी जारी किए.

कोविड 19 वार्ड का निरीक्षण
कोविड 19 वार्ड का निरीक्षण

By

Published : Jun 16, 2020, 12:24 AM IST

कानपुर: गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल का चार्ज लेते ही डॉ. आरबी कमल एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने इमरजेंसी वार्ड और कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण किया. वहां भर्ती मरीजों से उनका हाल जाना. साथ ही उनसे किसी प्रकार की समस्याओं के बारे में जानकारी भी ली. इतना ही नहीं भीषण गर्मी के चलते मरीजों के हित को देखते हुए उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के बगल में बने ओपीडी न्यू ब्लॉक को खोलने के निर्देश भी जारी किए.

बता दें कि डॉक्टर आरती लालचंदानी के विवादित बयान के बाद उन्हें जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के पद से हटाकर उनका तबादला कर दिया गया है. वहीं उनकी जगह डॉ. आरबी कमल को कार्यवाहक प्रिंसिपल बनाया गया है. चार्ज लेते ही डॉ. आरबी कमल एक्शन में आ गए और उन्होंने इमरजेंसी के बगल में बने न्यू ब्लॉक को खोलने के निर्देश दिए.

वाटर कूलर लगाने के निर्देश
वहीं मरीजों और उनके तीमारदारों के छांव में बैठने की व्यवस्था भी करने के लिए उन्होंने निर्देशित किया. इसके साथ ही ओपीडी में पर्चा बनवाने की सुविधा भी चालू करवाई और उन्होंने अस्पताल परिसर में 6 वाटर कूलर गर्मी को देखते हुए लगवाए. इसके अलावा 6 और वाटर कूलर एक-दो दिन में इमरजेंसी के आसपास लगाए जाने के निर्देश भी जारी किए.

मरीजों का जाना हाल
आपको बता दें कि जीएसवीएम में गर्मी को देखते हुए सोमवार को उन्होंने निरीक्षण किया और इससे मरीजों व उनके तीमारदारों को राहत देने के लिए के आदेश भी जारी किए, ताकि गर्मी में ठंडा पानी मिल सके. इसके बाद प्रिंसिपल ने न्यूरोसाइंस में बने कोविड-19 वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना और स्वास्थ्यकर्मियों को उनके खाना-पानी और दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details