कानपुर में युवती ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप - चकेरी थाना क्षेत्र
15:33 December 22
कानपुर में युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कानपुर:जनपद के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल जारी है. इंस्पेक्टर चकेरी ने बताया की खुदकुशी के पीछे के कारणों का पता नहीं लग सका है. हालांकि परिजनों से जानकारी ली जा रही है.
वहीं, एसीपी अमरनाथ ने बताया कि, छात्रा मूल रूप से गुजरात के सूरत की रहने वाली थी. जो कि एलएलबी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. कहा कि, आत्महत्या से पहले छात्रा ने किसी से फोन पर बात की, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया. आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल जारी है. बता दें कि, छात्रा की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- कोचिंग गई छात्रा का रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका