उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: युवती ने अधिवक्ता और उसके साथियों पर लगाया गैंगरेप का आरोप

यूपी के कानपुर जिले में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने घाटमपुर कचहरी के एक अधिवक्ता और उसके साथियों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है.

युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म
युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म

By

Published : Oct 7, 2020, 10:09 PM IST

कानपुर: घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में दुष्कर्म का एक नया मामला सामने आया है. कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने घाटमपुर कचहरी के एक अधिवक्ता व उसके साथियों के खिलाफ बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी अधिवक्ता हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी बताया जा रहा है.

जानकारी देते सीओ.

बताया जा रहा है कि आरोपी अधिवक्ता घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. वह घाटमपुर कचहरी में अधिवक्ता है. साथ ही रंगदारी से लेकर कचहरी के कई विवादों में जेल भी जा चुका है. घाटमपुर पुलिस ने दो वर्ष पहले उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोली थी.

पीड़ित युवती ने अधिवक्ता पर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी करीब तीन महीने पहले उसको अशोक नगर दक्षिणी स्थित आवास पर बंधक बनाकर लाया था. बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट कर सामूहिक दुष्कर्म किया.

पीड़ित युवती ने अधिवक्ता पर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी अधिवक्ता इससे पहले भी उसके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने और उसकी हत्या करवा देने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म कर चुका है.

राष्ट्रीय उत्थान नामक पार्टी ने आरोपी अधिवक्ता को प्रत्याशी घोषित किया गया है और वह घाटमपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की तैयारी में भी है. घाटमपुर पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details