उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिसंबर के बाद सेंट्रल स्टेशन तक नहीं आएंगी मालगाड़ियां

डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के एमडी आरके जैन कानपुर में भाऊपुर से रूमा तक और प्रयागराज तक डीएफसी ट्रैक का निरीक्षण किया. उन्होंने भाऊपुर से प्रयागराज के सुजातपुर तक डीएफसी का काम हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

By

Published : Jan 14, 2021, 6:24 PM IST

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन.
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन.

कानपुर:साल 2021 के दिसंबर महीने तक दिल्ली हावड़ा रूट की मालगाड़ियां कानपुर सेंट्रल स्टेशन किसी भी हाल में नहीं आएंगी. डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के एमडी आरके जैन गुरुवार को अफसरों संघ कानपुर पहुंचे. इसके बाद सड़क मार्ग से भाऊपुर से रूमा तक और रेल कार से रूम से प्रयागराज तक डीएफसी ट्रैक का निरीक्षण किया. भाऊपुर से प्रयागराज के सुजातपुर तक डीएफसी का काम हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन.
पुलों का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश
आरके जैन पहले भाऊपुर से रूमा तक सड़क मार्ग के लगभग 45 किलोमीटर का निरीक्षण किया. इसके बाद डीएफसी के अधिकारी रेल कार लेकर रूमा पहुंचे और वहां से एमडी और अन्य अधिकारियों ने प्रयागराज तक हो रहे काम की गुणवत्ता को देखा. भाऊपुर से रूम वाया भीमसेन डीएफसी के बाईपास ट्रैक पर बनने वाले दो पुलों का काम जून तक हर हाल में पूरा करने की हिदायत दी.
खुर्जा से सीधे चलेंगी मालगाड़ियां

एमडी ने कहा कि भाऊपुर से प्रयागराज तक 230 किलोमीटर का डीएफसी ट्रैक है, इसमें से 45 किलोमीटर का ट्रैक बाईपास भाऊपुर से रूमा तक का है. यह पूरा होने से प्रयागराज जाने वाली माल गाड़ियों को सेंट्रल पर नहीं जाना होगा. खुर्जा से सीधे प्रयागराज तक मालगाड़ियों बिना सेंट्रल के चलेंगी. उनके साथ कॉरपोरेशन के जीएम मुकेश जैन,उप मुख्य परियोजना प्रबंधक राकेश जैन,और कानपुर के प्रोजेक्ट प्रबंधक राजेश अग्रवाल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details