कानपुर:आम आदमी ही नहीं अब खाकी भी साइबर ठगों की लुभावनी बातों में आकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा दे रही है. लेकिन सही समय पर साइबर सेल के पास सूचना पहुंचने से वह कमाई की रकम बच भी जाती है. कुछ ऐसा ही मामला कानपुर से सामने आया है. यहां एक दारोगा जी से क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर महिला टेली कालर (साइबर ठग) ने 95 हजार रुपए ठग लिए. ठगी की रकम से ठगों ने ऑनलाइन गोल्ड खरीद लिया. सूचना मिलते ही साइबर सेल ने रकम वापस कराकर ठगों के दांत खट्टे कर दिए.
जानकारी के मुताबिक, दारोगा राजनरायन ने बुधवार को साइबर सेल में शिकायत की थी कि उनके पास एक कॉल आई, जिसमें एक महिला द्वारा खुद को SBI कर्मी बताया गया कि वह SBI CREDIT CARD OFFICE से बात कर रही है और अपने बारे में सारी बाते बताई कि उसकी नौकरी और पोस्टिंग क्या है, जिसके बाद दारोगा को विश्वास हुआ कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ही बात कर रही है और फिर महिला द्वारा बताया गया कि दारोगा के क्रेडिट कार्ड पर एक एक्स्ट्रा स्कीम लगी हुई है, जिसका चार्ज आपसे 48.87 कटेंगे. अगर आप यह एक्स्ट्रा स्कीम हटाना चाहते हैं तो हटा सकते हैं.