उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर महिला टेलीकॉलर ने दारोगा से ठगी रकम, फिर हुआ ये... - कानपुर में दारोगा से साइबर ठगी

कानपुर में क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर महिला टेलीकॉलर ने दारोगा से 95 हजार रुपये की ठगी की. ठगी का एहसास होने पर तत्परता दिखाते हुए दारोगा ने साइबर सेल से शिकायत की.

ETV BHARAT
क्रेडिट कार्ड अपडेट

By

Published : Oct 20, 2022, 1:49 PM IST

कानपुर:आम आदमी ही नहीं अब खाकी भी साइबर ठगों की लुभावनी बातों में आकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा दे रही है. लेकिन सही समय पर साइबर सेल के पास सूचना पहुंचने से वह कमाई की रकम बच भी जाती है. कुछ ऐसा ही मामला कानपुर से सामने आया है. यहां एक दारोगा जी से क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर महिला टेली कालर (साइबर ठग) ने 95 हजार रुपए ठग लिए. ठगी की रकम से ठगों ने ऑनलाइन गोल्ड खरीद लिया. सूचना मिलते ही साइबर सेल ने रकम वापस कराकर ठगों के दांत खट्टे कर दिए.

जानकारी के मुताबिक, दारोगा राजनरायन ने बुधवार को साइबर सेल में शिकायत की थी कि उनके पास एक कॉल आई, जिसमें एक महिला द्वारा खुद को SBI कर्मी बताया गया कि वह SBI CREDIT CARD OFFICE से बात कर रही है और अपने बारे में सारी बाते बताई कि उसकी नौकरी और पोस्टिंग क्या है, जिसके बाद दारोगा को विश्वास हुआ कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ही बात कर रही है और फिर महिला द्वारा बताया गया कि दारोगा के क्रेडिट कार्ड पर एक एक्स्ट्रा स्कीम लगी हुई है, जिसका चार्ज आपसे 48.87 कटेंगे. अगर आप यह एक्स्ट्रा स्कीम हटाना चाहते हैं तो हटा सकते हैं.

इसी क्रम में महिला द्वारा दारोगा के क्रेडिट कार्ड के शुरू और लास्ट के 4-4 डिजिट मांगे गए, जैसे ही दारोगा ने डिटेल्स दी. वैसे ही क्रेडिट कार्ड से 95000 रुपए कट गए, जिसके बाद तत्काल दारोगा राजनरायन साइबर सेल अपनी शिकायत दर्ज की. जिसकी जांच में प्रकाश में आया कि SBI क्रेडिट कार्ड से खर्च की गई. राशि का साइबर ठग ने MMTC PAMP नामक कम्पनी से गोल्ड खरीदा था. साइबर सेल द्वारा तत्काल संबंधित से पत्राचार और नोडल आफीसर से वार्ता कर लेन-देन की प्रक्रिया को रुकवाया गया और एकाउंट फ्रीज कराकर आवेदक रायनरायन के पूरे पैसे रिफन्ड कराए गए.

यह भी पढ़ें-निकाय चुनाव व मिशन-2024 के लिए बसपा तैयार, मंडल और जोनल प्रभारियों की बनाई टीम



ABOUT THE AUTHOR

...view details