कानपुरः जिले में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. देर रात नवाबगंज थाना इलाके में दो गुटों में चली आ रही आपसी रंजिश में दो लोगों की हत्या कर दी गई. इस दोहरे हत्याकांड में जिला पंचायत सदस्य भीम आर्मी नेता समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अवैध प्लाटिंग का करता है काम
गिरफ्तार जिला पंचायत सदस्य दीपू निषाद उर्फ सागर कुछ समय पहले ही भीम आर्मी का दामन थामा. परिजनों ने दीपू की सह पर हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगाया है. नवाबगंज पुलिस दीपू समेत चारों आरोपियों से थाने में पूछताछ कर रही है. कटरी इलाके में दीपू अवैध प्लाटिंग का कारोबार कर रहा है.
पुरानी रंजिश के चलते हत्या
उजियारी पुरवा निवासी राजकुमार पुताई ठेकेदार देर रात डीजे संचालक अपने दोस्त रवि के साथ मोहल्ले में बैठा था. तभी पुरानी रंजिश की खुन्नस में घात लगा कर आए शिवम के साथ आकाश, विकास और विशाल ने उन्हें घेर लिया और पुताई ठेकेदार और उसके दोस्त पर धारदार हथियारों और अवैध असलहे से हमला कर दिया. हमलावरों के दिमाग में रंजिश की खुन्नस इस कदर थी कि जबतक राजकुमार और रवि की मौत नहीं हो गई तब तक गोली मारने के बाद चापड़ और चाकू से उनके शरीर पर वार करते रहे.
वारदात के बाद फरार हुए हत्यारे
दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वारदात स्थल से हमलावर मौके से भाग निकले. सनसनीखेज डबल मर्डर से इलाके में दहशत का माहौल है.
हमलावर और मृतक युवकों के बीच पूर्व में रंजिश चल रही थी. दोनों पक्ष एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-डॉ. अनिल कुमार, एसपी पश्चिम