उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: हाईवे पर ट्रक में आग लगने से मचा हड़कंप, लगा भीषण जाम - दमकल की गाड़ी

कानपुर की ओर जा रहे ट्रक में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई. तेज रफ्तार ट्रक से कूदकर चालक और क्लीनर ने अपनी जान बचाई. इस दौरान हाईवे पर वाहनों का आवागम थम जाने से जाम की स्थिति बन गई. दमकल के जवानों ने आग पर काबू पाया, लेकिन इससे पहले ट्रक का केबिन पूरी तरह जल गया.

आग बुझाते दमकल कर्मी

By

Published : Jun 27, 2019, 10:25 PM IST

कानपुर:शहर के दक्षिणी क्षेत्र गोविंद नगर थाना अंतर्गत दादा नगर ओवरब्रिज में ऊपर से जा रहे एक कंटेनर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कंटेनर जलकर खाक हो चुका था. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया.

आग बुझाते दमकल कर्मी

धू-धूकर कर जला ट्रक:

  • अचानक ट्रक में आग लगने से आने जाने वाले वाहनों में अफरा तफरी मच गई.
  • ट्रक में आग को बढ़ता देख ड्राइवर कंटेनर छोड़कर कूद गया.
  • ट्रक गुजरात से दूध का पाउडर लादकर पश्चिम बंगाल जा रहा था.
  • फायर ब्रिगेड की गाड़ी जाम के चलते बड़ी मुश्किल से ट्रक तक पहुंच पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details