उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: दबंगों की पिटाई से पीड़िता की मां की मौत, परिजनों ने दी आत्महत्या की धमकी - सामूहिक आत्महत्या की धमकी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पीड़िता के घर में घुसकर दबंगों ने महिलाओं के साथ मारपीट की. इससे पीड़िता की मां की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने न्याय न मिलने पर सामूहिक आत्महत्या की धमकी दी है.

etv bharat
छेड़छाड़ पीड़िता के परिजनों ने दी आत्महत्या की धमकी.

By

Published : Jan 18, 2020, 8:53 PM IST

कानपुर:चकेरी में पीड़िता की मां की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाई होती तो यह अनहोनी नहीं होती. परिजनों का कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह सामूहिक आत्महत्या कर लेंगे. युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया था.

पीड़िता के परिजनों ने दी आत्महत्या की धमकी.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

  • चकेरी के जाजमऊ में दबंगों ने घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ की थी.
  • परिजनों ने मामले में दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
  • आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
  • पुलिस के लापरवाह रवैए से दबंगों के हौसले और बुलंद हो गए.
  • बीते दिनों दबंगों ने पीड़िता के घर में घुसकर मुकदमा वापस लेने को कहा.
  • विरोध करने पर दबंगों ने पीड़िता की मां और मौसी को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया.

परिजनों ने दी सामूहिक आत्महत्या की धमकी

  • परिजनों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
  • शुक्रवार को अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता की मां ने दम तोड़ दिया.
  • इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.
  • परिजनों का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.
  • बताया जा रहा है कि पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन पांच आरोपी अभी फरार हैं.
  • पीड़िता के परिजनों की मांग है कि घायल मौसी के इलाज का खर्चा सरकार उठाए.
  • परिजनों का कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह सामूहिक आत्महत्या कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details