उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: होली पर चढ़ा राजनीति का रंग, मोदी मुखौटे की सबसे ज्यादा मांग - यूपी न्यूज

कानपुर में होली के बाजारों में पीएम मोदी का मुखौटा लोगों को सबसे ज्यादा पंसद आ रहा है. जबकि इसकी कीमत दुसरे मुखौटे की अपेक्षा बहुत अधिक है. फिर भी लोग मोदी मुखौटे को ही खरीद रहे हैं.

होली के बाजारों में लोगों की पहली पंसद बना मोदी मुखौटा.

By

Published : Mar 16, 2019, 10:06 PM IST

कानपुर:रंगो के त्यौहार होली में राजनीतिक रंग चढ़ने लगा है. पीएम मोदी का मुखौटा इस समय होली के बाजारों की पहली पसंद बन गया है. जबकि इसकी कीमत दूसरे मुखौटे की तुलना में काफी अधिक है. फिर भी बाजार में मोदी मुखौटे की मांग ज्यादा है. बाजार में बकायदा मोदी मुखौटे लगाकर उसका प्रचार भी किया जा रहा है.

होली के बाजारों में लोगों की पहली पंसद बना मोदी मुखौटा.

होली के मौसम में हर साल बहुत तरह के मुखौटे बाजार में आते हैं. सबसे ज्यादा कार्टून वाले मुखौटे की भरमार रहती थी और उनकी भी बिक्री ज्यादा होती थी. लेकिन इस बार होली में पीएम मोदी के चेहरे का मुखौटा सबको पीछे छोड़ रहा है. कानपुर के थोक बाजार मेन रोड में बड़ी संख्या में मोदी के चेहरे वाले मुखौटे आए हैं. जिनकी मांग सबसे ज्यादा है और इसके बाद पीएम मोदी जनता में काफी लोकप्रिय हो गए हैं.

मुखौटे बेचने वाले दुकानदार जहीर खान ने बताया की होली पर मोदी जी का मुखौटा ज्यादा बिक रहा है. जहीर के मुताबिक दूसरी पार्टियों के मुखौटे भी बाजार में है लेकिन सबसे ज्यादा मांग मोदी मुखौटे की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details