उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: फॉल्ट और शटडाउन से आपूर्ति प्रभावित, घंटों हो रही बिजली कटौती

कानपुर महानगर के 12 बड़े सब स्टेशनों पर शटडाउन और फॉल्ट की वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. इस वजह से शहर के तीन लाख लोगों को कई घंटे बिजली नहीं मिली. बिजली न होने की वजह से उनके सामने पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई. यह हाल अमूमन रोज का है.

By

Published : Sep 5, 2020, 4:02 PM IST

kanpur news
शटडाउन और फाल्ट की वजह से बिजली आपूर्ति ठप हुई.

कानपुर:शुक्रवार को महानगर के 12 बड़े सब स्टेशनों में शटडाउन और फॉल्ट की वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. इसकी वजह से लगभग तीन लाख बिजली धारकों को घंटों बिजली नहीं मिली. इस वजह से लोगों के सामने जल का संकट भी खड़ा हो गया.

शुक्रवार को जल संस्थान सब स्टेशन से गीता पाठ फीडर की बिजली फाल्ट होने से सुबह से ही बिजली गुल हो गई और रात के बाद बिजली आई, जिसकी वजह से कानपुर महानगर के हर्ष नगर, अशोक नगर, आर्य नगर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली की समस्या बनी रही. यहां तक कि दिनभर बिजली न आने की वजह से लोगों के घर के इनवर्टर भी डाउन हो गए. लोगों को पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी. महानगर में कई अन्य जगह भी बिजली प्रभावित रही.

कानपुर दक्षिण में भी दबौली के सब स्टेशन से फॉल्ट होने के कारण बिजली प्रभावित रही. वहीं विश्व बैंक बर्रा की भी बिजली घंटों के लिए पेड़ों की छंटाई की वजह से प्रभावित रही. रोज घंटों बिजली कटने से शहरवासियों में रोष है. लोगों का कहना है कि रोज बिना बताए कई घंटे बिजली काट दी जाती है, जिससे समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

लोगों ने बताया कि बिजली न होने से उनके सामने पानी की समस्या खड़ी हो जाती है. शुक्रवार को भी पूरे महानगर की बिजली बुरी तरीके से प्रभावित रही. लगभग तीन लाख लोगों को कई घंटे बिजली नहीं मिली. कहीं फॉल्ट कहीं शटडाउन के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. वहीं केस्को अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान बिजली का लोड ज्यादा होने के चलते कई जगह फॉल्ट और शटडाउन हो रहा है. वहीं लाइनों का रिपेयरिंग का काम भी जारी है, जिसके चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details