उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कानपुर में जुटे यूपी के 18 जिलाधिकारी, जानिए क्या है वजह - लोकसभा चुनाव 2024

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक बैठक का आयोजन किया गया है. इसमें प्रदेश के 18 जिलाधिकारी शामिल हो रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 12:55 PM IST

कानपुर में जुटे 18 जनपद के जिलाधिकारी

कानपुर: भले ही अभी लोकसभा चुनाव 2024 के आयोजन में ठीकठाक समय बाकी हो, पर जिस तरह से सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं, ठीक उसी तर्ज पर भारत निर्वाचन आयोग ने भी अपनी कवायद शुरू कर दी है. आयोग का चुनाव को लेकर हमेशा से एक ठोस मकसद होता है कि लोग लोकतंत्र के पर्व को अधिक से अधिक उत्साह के साथ मनाएं और अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करें. मगर, ऐसा तभी होगा जब चुनाव से संबंधित सारे कार्य जिले में समय से हो जाएं.

इसी उद्देश्य के साथ शुक्रवार को कानपुर के कानपुर विकास प्राधिकरण में भारत निर्वाचन आयोग की टीम के सदस्य समीक्षा कार्यों पर मंथन के लिए पहुंच गए. 18 जिलों के डीएम संग सदस्यों ने बैठक शुरू कर दी. टीम में वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, नितिन व्यास, निदेशक दीपाली मासिरकर व मुख्य निर्वाचन आयुक्त उप्र नवदीप रिणवा शामिल हैं. टीम के सदस्यों ने 18 जिलों- खासतौर से लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, शाहजहांपुर, खीरी समेत अन्य जिलों के जिलाधिकारियों से अभी तक चुनाव संबंधी कार्यों की रिपोर्ट मांगी है, जिसकी समीक्षा होगी.

कानपुर में भारत निर्वाचन आयोग की टीम के साथ बैठक करते 18 जनपद के जिलाधिकारी

शनिवार को कानपुर आएंगे मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्राःइस पूरे मामले पर डीएम विशाख जी ने बताया कि चुनाव संबंधी कार्यों का रिव्यू करने के लिए बैठक आयोजित हुई है. इसके अलावा, भारत निर्वाचन आयोग की टीम के सदस्य जो नए दिशा-निर्देश देंगे, उनका अनुपालन कराया जाएगा. शुक्रवार को कानपुर में जहां भारत निर्वाचन आयोग टीम के सदस्य, चुनाव संबंधी कार्यों की स्थिति जानने के लिए पहुंचे वहीं, शनिवार को मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा कानपुर आएंगे. इसके बाद वह शहर के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. देर शाम वह ग्रीनपार्क में आयोजित यूपी टी-20 लीग के फाइनल मैच को देखेंगे और प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः UP Congress Strategy : योगी सरकार को घेरने के लिए शिक्षकों और युवाओं में पैठ बनाएगी कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details