कानपुर: जिले के डेन अम्बे केबल नेटवर्क ने शनिवार को जिलाधिकारी को पांच लाख रुपये का चेक सौंपकर कोरोना से लड़ने में अपनी सहभागिता दी. कोरोना राहत बचाव कार्य के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में कानपुर से अब तक 7 करोड़ रुपया दिया जा चुका है.
कानपुर: 'डेन अम्बे केबल नेटवर्क' ने डीएम को सौंपा 5 लाख रुपये का चेक - कोविड 19 खबर
कोरोना राहत बचाव कार्य के लिए कानपुर के डेन अम्बे केबल नेटवर्क ने जिलाधिकारी को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा. जिलाधिकारी ने लोगों के किए गए कार्य को काफी सराहनीय बताया है.
5 लाख रुपये का सौंपा चेक
डेन अम्बे केबल नेटवर्क के डायरेक्टर दीपचंद दीक्षित ने जिलाधिकारी को राहत राशि सौंपी. दीपचंद दीक्षित ने कहा कि डेन अम्बे केबल नेटवर्क ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए 5 लाख रुपये दिए हैं. हमारी तरफ से एक एम्बुलेंस चौबीस घंटे उपलब्ध है.
जिलाधिकारी ने दिया धन्यवाद
जिलाधिकारी ने कानपुर के लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह से लोगो नें आगे आकर मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दिया है, वह काफी सराहनीय है. समाज के लोग गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.