उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: होली में बढ़ी मोदी मुखौटे की मांग, मार्केट में हुआ सॉर्टेज - मोदी मुखोटे की मांग

उत्तर प्रदेश के कानपुर में होली के त्योहार के अवसर पर दुकानदारों से सबसे ज्यादा डिमांड मोदी के मुखौटे की हो रही है. बाजार में ज्यादा मांग होने के वजह से मोदी मुखौटों की सॉर्टेज हो गई है.

etv bharat
होली पर बाजारों में मोदी मुखोटे की बहुत डिमांड है.

By

Published : Mar 9, 2020, 5:14 PM IST

कानपुर:प्रधानमंत्रीमोदी यूं ही सबसे लोकप्रिय ब्रांड नहीं कहे जाते उनकी लोकप्रियता का आलम यह है की जिसके साथ उनका नाम जुड़ जाता है वह चीज अपने आप बिकने लगती है. तभी तो इस बार जिले में रंगों की दुकानों पर सबसे जायदा मोदी मुखौटों की बिक्री हो रही है.

होली पर बाजारों में मोदी मुखोटे की बहुत डिमांड है.
मोदी मुखौटों की डिमांडजिले में मेस्टन रोड पर रंगों की सबसे बड़ी बाजार है. यहां से यूपी के अन्य जिलों को होली का सामान सप्लाई होता है. यहा के दुकानदारों की माने तो सबसे ज्यादा मोदी मुखौटों की डिमांड है. आलम यह है की मुखौटों की सॉर्टेज हो गई है. वहीं जहानाबाद से कानपुर में होली के लिए मुखोटे खरीदने आए व्यापारी ने बताया कि मोदी मुखौटे की बहुत ज्यादा मांग है. आलम यह है कि होली के पहले ही पूरा माल बिक गया है. दोबारा वह होली के लिए मुखौटे लेने यहां पर आए हुए हैं, उन्होंने कहा कि मोदी जी हमारे प्रधानमंत्री है. उनका नाम ही काफी है इसलिए उनके मुखौटे खरीद रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details