कानपुर:प्रधानमंत्रीमोदी यूं ही सबसे लोकप्रिय ब्रांड नहीं कहे जाते उनकी लोकप्रियता का आलम यह है की जिसके साथ उनका नाम जुड़ जाता है वह चीज अपने आप बिकने लगती है. तभी तो इस बार जिले में रंगों की दुकानों पर सबसे जायदा मोदी मुखौटों की बिक्री हो रही है.
कानपुर: होली में बढ़ी मोदी मुखौटे की मांग, मार्केट में हुआ सॉर्टेज - मोदी मुखोटे की मांग
उत्तर प्रदेश के कानपुर में होली के त्योहार के अवसर पर दुकानदारों से सबसे ज्यादा डिमांड मोदी के मुखौटे की हो रही है. बाजार में ज्यादा मांग होने के वजह से मोदी मुखौटों की सॉर्टेज हो गई है.
होली पर बाजारों में मोदी मुखोटे की बहुत डिमांड है.