कानपुर:प्रदेश में करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया. व्रती महिलाओं ने रात 8 बजे चांद दिखते ही विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया. महिलाओं ने सुहाग की सलामती की कामना की. इसके बाद पति के हाथ से जल ग्रहण कर अपना व्रत तोड़ा. वहीं,करवा चौथे के मौके पर उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद महिला कैदियों ने चांद देखने के बाद अपने-अपने पतियों के हाथ से जल ग्रहण किया है. यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने महिला कैदियों के लिये इस साल सभी जेलों में करवा चौथ को लेकर विशेष व्यव्स्था करने के जेल अधिकारियों को निर्देश दिये थे.
राज्य के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा था कि जो महिला कैदी जेलों में बंद है, उनके पति शाम को अपनी पत्नियों से मुलाकात कर सकते हैं. जिनके पति जेल में बंद हैं उनकी पत्नियां भी जेल जाकर करवा चौथ का त्योहार मना सकती हैं. इसको लेकर विशेष व्यवस्था की गई है.
लखनऊ जेल में करीब 50 महिला कैदी करवा चौथ पर व्रत रखा था, तो गोरखपुर में कैदियों ने अपने पतियों या अपने प्रेमियों के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. इसी तरह सूबे की सभी जेलों में बंद हिंदू महिला कैदियों ने आज जेल में करवा चौथ का व्रत रखा था. बता दें कि यूपी की जेलों में कुल 28,637 हिंदू महिला कैदी बंद हैं.