कानपुर:जनपद के नौबस्ता थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो गुटों के बीच झड़प हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट में होने लगी, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 4 लोगों को हिरासत में लेकर काशीराम मेडिकल कॉलेज मेडिकल के लिए भेज दिया. साथ ही वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के मुताबिक नौबस्ता थाना क्षेत्र के आरबीआई चौराहे पर ऑनलाइन ऑर्डर पर घरेलू सामान डिलीवरी करने वाले डिस्ट्रीब्यूशन कार्यालय है. यहां डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से डिलीवरी बॉय सामान ले जाते हैं. शुक्रवार की सुबह डिलीवरी बॉय सौरभ यादव और राहुल सैनी और विकास कुमार और पीयूष सरोज डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिस पहुंचे. यहां एप की आईडी जल्दी बनवाने के लिए दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद दोनों गुट एक दूसरे को गाली देना शुरू कर दिए. साथ ही दोनों गुटों ने एक दूसरे पर हेलमेट और डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, एक गुट के 2 लड़के मारपीट के बाद मौके से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
नौबस्ता थाना अध्यक्ष वरुण कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो प्राप्त हुआ था. पुलिस ने मौके से सौरभ यादव, राहुल सैनी, विकास कुमार और पीयूष सरोज को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है. इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.