कानपुर: चौबेपुर थाने (Chaubepur Police Station) में तैनात एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Chaubepur Inspector Viral Video) हो रहा है. इसमे दारोगा न्याय मांगने पहुंचे पीड़ितों को धमकाते हुए नजर आ रहा है. दारोगा कह रहा है कि मुकदमा लिख दूंगा तो औलादें तक जेल चली जाएंगी. वहीं, पुलिस के अफसरों कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी.
पूरा मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के बजरहा पुरवा गांव का है. यहां रास्ते में कुर्सी डालकर बैठने के विवाद में दो परिवार में जमकर लाठियां चल गईं थीं. घर का दरवाजा तोड़कर दबंगों ने पूरे परिवार की पिटाई की थी. पिटाई से महिला समेत कई लोग घायल हुए थे. आरोप है कि जब घायल इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे तो दारोगा ने उल्टा उन्हें ही धमका दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.