उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch: दारोगा ने दी धमकी, मुकदमा लिख दूंगा तो औलादें तक जेल चलीं जाएंगी - चौबेपुर पुलिस का वायरल वीडियो

चौबेपुर थाने (Chaubepur Police Station) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Chaubepur Inspector Viral Video) हो रहा है. इसमें एक दारोगा फरियादियों को धमकाते हुए नजर आ रहा है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 9:04 AM IST

Updated : Oct 14, 2023, 10:21 AM IST

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

कानपुर: चौबेपुर थाने (Chaubepur Police Station) में तैनात एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Chaubepur Inspector Viral Video) हो रहा है. इसमे दारोगा न्याय मांगने पहुंचे पीड़ितों को धमकाते हुए नजर आ रहा है. दारोगा कह रहा है कि मुकदमा लिख दूंगा तो औलादें तक जेल चली जाएंगी. वहीं, पुलिस के अफसरों कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी.

पूरा मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के बजरहा पुरवा गांव का है. यहां रास्ते में कुर्सी डालकर बैठने के विवाद में दो परिवार में जमकर लाठियां चल गईं थीं. घर का दरवाजा तोड़कर दबंगों ने पूरे परिवार की पिटाई की थी. पिटाई से महिला समेत कई लोग घायल हुए थे. आरोप है कि जब घायल इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे तो दारोगा ने उल्टा उन्हें ही धमका दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दारोगा पीड़ित को धमकाते नजर आ रहा है कि मुकदमा लिख दूंगा तो औलादें तक जेल चलीं जाएंगी. इस बारे में एसीपी बिल्हौर आईपी सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोगों के साथ ही एक पुलिस वाले की पीठ नजर आ रही है. इस वायरल वीडियो की जांच सौंपी गई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ंः सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांसरों ने लगाए ठुमके, भारी भीड़ के बीच पुलिसकर्मी भी आए नजर

ये भी पढ़ेंः पुलिस जीप के बोनट पर बैठकर मनचलों ने बनाई रील, देखें VIDEO

Last Updated : Oct 14, 2023, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details