उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: क्रिकेटर कुलदीप यादव मदद के लिए आए आगे, जरूरतमंदों को बांटा राशन - kanpur updates news

कोरोना संक्रमण के मामले में कानपुर प्रदेश में दूसरे स्थान पर है. यहां पर अनेक संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. इसी कड़ी में क्रिकेटर कुलदीप यादव ने भी जरूरतमंदों को राशन के पैकेट बांटे.

क्रिकेटर कुलदीप यादव.
क्रिकेटर कुलदीप यादव.

By

Published : May 7, 2020, 11:25 AM IST

कानपुर:कोरोना संक्रमण के मामले में कानपुर प्रदेश में दूसरा स्थान पर है. यहां सामाजिक कार्य और सेवा भाव में भी अग्रणी भूमिका में हैं. अब मदद की मुहिम में बड़ी हस्तियां भी आगे आ रही हैं. कानपुर समेत संपूर्ण विश्व में नाम रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने भी इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है.

क्रिकेटर कुलदीप यादव ने जरूरतमंदों को बांटे राशन के पैकेट.

इस गेंदबाज ने राशन के पैकेट लोडर में रख कर भेजे, ताकि वह पैकेट जरूरतमंदों को बांटे जा सकें. कानपुर साउथ में पूर्व विधायक अजय कपूर की राशन वितरण मुहीम जारी है. आज कुलदीप यादव इस मदद के काम में साथ जुड़ गए. कुलदीप यादव का कहना है कि इस पवित्र मुहिम में हिस्सा बनकर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. जरूरत पड़ी तो आगे भी और सेवा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details