उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: नाले में गिरी गाय, गौ रक्षा समिति ने किया रेस्क्यू - gaw raksha seva samiti

कानपुर जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निराला नगर के समीप नाले में गिरी गाय को गौ संरक्षक सेवा समिति के लोगों ने बाहर निकाला. दरअसल, गाय गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने समिति को दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे गौ संरक्षक सेवा समिति के लोगों ने रेस्क्यू कर गाय को नाले से बाहर निकाला.

नाले में गिरी गाय
नाले में गिरी गाय

By

Published : Sep 10, 2020, 9:49 AM IST

कानपुर:जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निराला नगर के समीप एक गाय नाले में गिर गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गौ संरक्षक सेवा समिति को फोन कर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे राधा कृष्ण गौ सेवा गौशाला समिति के सदस्यों ने बांस बल्ली और रस्सी के सहारे गाय को नाले से बाहर निकाला. हालांकि समिति ने नगर निगम और क्षेत्रीय पार्षद को फोन कर इसकी जानकारी देनी चाही, लेकिन किसी ने कोई जवाब तक नहीं दिया.

बुधवार दोपहर गोविंद नगर स्थित निराला नगर के समीप बने नाले में एक गाय गिर गई. नाले में गिरने के बाद गाय की हालत गंभीर हो गई. स्थानीय लोगों को इसकी सूचना होने फौरन राधे कृष्णा गौ सेवा गौशाला समिति के सदस्यों को दी. गौ सेवा समिति ने इसकी सूचना पार्षद समेत नगर निगम को दी. इस बीच कहीं से भी मदद नहीं आने पर खुद गौ रक्षकों ने रस्सी के सहारे गाय को नाले के बाहर निकाला.

राधे कृष्णा गौ सेवा गौशाला समिति के सचिव पीयूष द्विवेदी ने बताया कि स्थानीय लोगों से निराला नगर नाले में गाय के गिरने की सूचना मिली. गौ सेवकों का एक दल तत्काल मौके पर रवाना किया गया. क्षेत्रीय पार्षद समेत नगर निगम अमले से जेसीबी की मांग की गई, लेकिन मदद नहीं पहुंचने पर गाय मरणासन्न स्थिति में पहुंच गई. जिसपर अनुराग द्विवेदी, राकेश, सुकृति चट्टराज, वैभव द्विवेदी समेत गौरक्षकों ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से रस्सी के सहारे गाय को बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details