कानपुर: देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं कानपुर महानगर में भी लगातार इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है. रोज संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोई लापरवाही नहीं बरत रहा है. इसी क्रम में आज सब्जी बेचने वालों का टेस्ट किया गया, क्योंकि इनके जरिए भी संक्रमण फैलने का खतरा है.
पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक वेस्ट के आदेश से क्षेत्राधिकारी सीसामऊ ने थाना चमनगंज, बजरिया, सीसामऊ के समस्त फल और सब्जी विक्रेता की जांच कराई गई. इस दौरान सीओ त्रिपुरारी पांडे ने बताया कि सब्जी और दूध विक्रेता की जांच हलीम कॉलेज में की जा रही है. ताकि क्षेत्र की जनता और एक-एक परिवार और एक-एक बच्चे को इस महामारी से बचाया जा सके.
कानपुर में सब्जी और फल बेचने वालों का किया गया कोरोना टेस्ट - lockdown 3.0
कानपुर जिले के सीसामऊ, चमनगंज, बजरिया के समस्त फल और सब्जी विक्रेताओं का कोरोना टेस्ट कराया गया. इस दौरान करीब 90 लोगों की जांच की गई.
कानपुर में अचानक सब्जी और फल बेच रहे लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट.
साथ ही गरीब तबके के फल और सब्जी बेचने वालों को सुरक्षित किया जा सके. इस दौरान करीब 90 फल, सब्जी, और दूध विक्रेताओं की जांच की गई. इसमें सभी थाना प्रभारी चमनगंज, बजरिया, सीसामऊ और सभी हल्का प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं समस्त स्टाफ का जनता की सेवा में पूरा सहयोग रहा है.