कानपुर:महानगर में चल रही ई-बस सेवा की हकीकत जानने के लिए मंगलवार को कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर ने यात्री बनकर बस में सफर किया. इस दौरान उनके सामने कई तरह की लापरवाही सामने आई जिसके बाद दो कंडक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया. दो ड्राइवरों को एक माह के लिए ड्यूटी से हटाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा बस सेवा के एआरएम को भी चेतावनी देने के साथ नोटिस भी जारी की गई है.
जानकारी के मुताबिक मंडलायुक्त को कई दिनों से बस में लापरवाही की सूचना मिल रही थी. इसके चलते मंगलवार को मंडलायुक्त राजशेखर ने समान यात्री बनकर ई-बस में सफर किया. सबसे पहले उन्होंने मोती झील से लेकर कानपुर विश्वविद्यालय तक बस में सफर किया. इसके बाद दूसरी बस में उन्होंने रामा डेंटल कॉलेज से गोल चौराहे तक सफर किया. इस दौरान मंडलायुक्त को कई खामियां मिली.