कानपुर: शहर के साउथ के बर्रा में रहने वाले चैतन्य अवस्थी ने यूपीएससी 2022 परीक्षा में इतिहास रच दिया. यूपीएससी की परीक्षा पास करके चैतन्य अवस्थी आईएएस अधिकारी बन गए. उन्होंने देश में यूपीएससी 2022 परीक्षा में 37वां स्थान हासिल किया. वहीं, कानपुर शहर में पहला स्थान प्राप्त कर शहर का नाम भी रोशन किया है. चैतन्य की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. परिवार में खुशी का माहौल है. इस दौरान चैतन्य अवस्थी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. अपने परिणाम और एग्जाम के तैयारी को लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा, आइये जानते है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए चैतन्य ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के बाजीराव क्लासेज से ऑनलाइन पढ़ाई की. साथ ही उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से भी अपनी यूपीएससी की तैयारी की. उन्होंने बताया कि हाई स्कूल में उनके 95% अंक हासिल किए थे. वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा उन्होंने 79% के साथ पास की थी. चैतन्य ने बताया कि उन्होंने आईसीएसई बोर्ड से अपनी पढ़ाई की है.