कानपुर:संजीत यादव हत्याकांड मामले में पुलिस को सीबीआई की जांच की स्थिति अभी तक साफ नहीं की गई है. संजीत यादव अपहरण हत्याकांड में पुलिस को सीबीआई के हां या न का इंतजार है, क्योंकि पुलिस अधिकारियों के अनुसार सीबीआई के अधिकारियों ने सितंबर के पहले सप्ताह में स्थिति साफ करने की बात कही थी. अभी तक कोई जवाब सीबीआई की तरफ से नहीं आया है. इससे पुलिस असमंजस की स्थिति में फंसी हुई है. वहीं संजीत का शव भी खोजना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. पुलिस संजीत का शव नहीं खोज पाई है.
जिले के बर्रा निवासी लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई थी. पुलिस अब तक लगभग सभी आरोपियों को जेल भेज चुकी है, लेकिन संजीत के शव को बरामद करने में असफल है. वहीं इसे लेकर संजीत के परिजनों ने पुलिस पर फर्जी खुलासे के आरोप लगाकर सीबीआई जांच की मांग की थी. इसके बाद प्रदेश सरकार ने भी जांच के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी थी. करीब एक महीने पहले सीबीआई की टीम ने शहर पहुंचकर केस से जुड़ी कुछ जानकारी और दस्तावेज जुटाए थे और सितंबर के पहले सप्ताह में जांच करने या न करने को लेकर स्थिति साफ करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक कोई जवाब सीबीआई की तरफ से नहीं आया है.
कानपुर संजीत हत्याकांड मामले में सीबीआई ने नहीं की जांच की स्थिति साफ
कानपुर संजीत हत्याकांड मामले में सीबीआई ने जांच की स्थिति साफ नहीं की है. दरअसल सीबीआई ने इस मामले में जांच के लिए सितंबर के पहले सप्ताह तक स्थिति साफ करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है. इसके बाद पुलिस महकमे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
कानपुर संजीत हत्याकांड
वहीं एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि अभी तक इस बारे में सीबीआई की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. तब तक मेरे द्वारा ही इस मामले में पूरी जांच की जाएगी.
-दीपक भूकर, एसपी साउथ