उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, लोन की फाइलें जलकर खाक

उत्तर प्रदेश के कानपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बैंक में आग लग गई. महानगर के पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा में भीषण आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

By

Published : Aug 31, 2019, 10:34 PM IST

बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, लोन की फाइलें जलकर खाक.

कानपुरः महानगर के पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत थम्सअप चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. आग लगने से पूरे बैंक परिसर में भगदड़ मच गई, सब कर्मी और ग्राहक बैंक के बाहर भागने लगे. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग.

इसे भी पढ़ेंः- कानपुर में चलते ऑटो में लगी आग
आपको बता दें कि कानपुर के थाना पनकी क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ोदा में आग लग गई. बैंककर्मियों ने आनन-फानन में पहले आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग को बढ़ता देख उन्होंने पुलिस और दमकल को आग की सूचना दी. पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन काफी तादाद में लोन के पेपर और फाइल जल कर खाक हो गए हैं. आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details