कानपुर:जिलेमें मिशन शक्ति का बर्रा थाने में मजाक उड़ाया गया है. एक युवती के साथ महिला पुलिसकर्मी पर अभद्रता करने का आरोप लगा है. पीड़िता के अनुसार अमित नाम के युवक ने शादी का झांसा देकर 5 महीने तक उसका शारीरिक शोषण किया. अब शादी से करने से इनकार कर रहा है. युवती ने बताया कि युवक एक बार दवा खिलाकर उसका गर्भपात भी करा चुका है. अभी भी वो एक महीने की गर्भवती है. दूसरी तरफ युवती न्याय के लिए दो दिन से थाने का चक्कर लगा रही है. लेकिन न्याय की आस दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है.
कानपुर: न्याय के लिए दर-दर भटक रही गर्भवती युवती - न्याय के लिए भटक रही गर्भवती युवती
यूपी के कानपुर जिले के बर्रा थाने में शिकायत लेकर पहुंची एक युवती के साथ महिला पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगा है. पुलिस विभाग की लापरवाह रवैये के कारण पीड़िता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है.
आपको बता दें की पीड़ित युवती कानपुर देहात के गजनेर की निवासी है. पीड़िता का आरोप है कि अमित नाम के युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ 5 महीने तक शारीरिक शोषण किया और फिर शादी से मुकर गया. पीड़िता युवती ने बताया कि वो पिछले 5 महीने से अमित यादव नाम के युवक के साथ जरौली फेस-1 में लिवइन रिलेशन में रह रही थी. पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर अमित यादव ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान वो गर्भवती भी हुई. लेकिन अमित ने बिना बताए दवा खिलाकर उसका गर्भपात भी करा दिया. पीड़िता का कहना था कि वो अभी भी एक महीने के गर्भ से है.
पीड़िता ने बताया कि गुजैनी के अम्बेडकर नगर का रहने वाला आरोपी अमित यादव अब धोखा देकर किसी और से शादी करने जा रहा है. आपको बता दें कि पीड़िता शहर में अकेली रहती है, जिसकी पहले भी 1 जनवरी 2020 को आर्यसमाज के एक युवक से शादी हो चुकी है. जिस पर युवती ने बताया कि उसे धोखे में रखकर विकलांग से उसकी शादी करा दी गई थी. जिसकी वजह से उसने अपने पहले पति को छोड़ दिया था. पीड़िता ने बताया कि वो न्याय की आस में 2 दिन से बर्रा थाने का चक्कर काट रही है, लेकिन महिला पुलिसकर्मी भगा देती है. वहीं युवती का कहना है कि अगर थाने में सुनवाई नहीं हुई तो वो एसपी से इसकी शिकायत करेगी.