उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले, किसानों के साथ है सरकार - kanpur politics news

कानपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बैठक की. इस दौरान किसानों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीति कर रही है. सरकार किसानों के साथ है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को कानपुर में कार्यकर्ताओं के संग मंडल स्तरीय बैठक की. कानपुर के एक निजी गेस्ट हाउस में हुई बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को कानपुर में कार्यकर्ताओं के संग मंडल स्तरीय बैठक की. कानपुर के एक निजी गेस्ट हाउस में हुई बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Dec 4, 2020, 5:58 PM IST

कानपुर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को कानपुर में कार्यकर्ताओं के साथ मंडल स्तरीय बैठक की. एक निजी गेस्ट हाउस में हुई बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मेहनतकश कार्यकर्ताओं को पार्टी की तरफ से तोहफा दिया. कई कार्यकर्ताओं को मंडल में जगह दी गई है.

जानकारी देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष.

बैठक के दौरान संगठन और पार्टी की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया दिया गया. कानपुर के साथ-साथ 8 जिलों की बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों को मंडल प्रभारी नियुक्त किया गया. मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि कांग्रेस राजनीति कर रही है. सरकार किसानों के साथ है. सरकार किसानों से बात करने को भी तैयार है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से ज्यादा किसानों का दर्द कोई नेता नहीं समझ सकता. किसान हितों के लिए पीएम मोदी ने कई योजनाएं लागू की हैं. किसान आंदोलन को कांग्रेस का षड्यंत्र बताते हुए उन्होंने कहा कि हम किसानों के घर तक जाकर बात करने को तैयार हैं. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष बोले कांग्रेस किसानों का इस्तेमाल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details