उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP MLA महेश त्रिवेदी ने 16 सड़कों का किया लोकार्पण - 16 roads in kanpur

कानपुर जिले की किदवई नगर विधानसभा से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बनी 16 सड़कों का लोकार्पण किया. लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष व वार्डों के पार्षद मौजूद रहे.

BJP MLA महेश त्रिवेदी ने 16 सड़कों का किया लोकार्पण
BJP MLA महेश त्रिवेदी ने 16 सड़कों का किया लोकार्पण

By

Published : Feb 18, 2021, 6:41 PM IST

कानपुर: किदवई नगर विधानसभा से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बनी 16 सड़कों का लोकार्पण किया. लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष व वार्डों के पार्षद मौजूद रहे.

दरअसल, गुरुवार को किदवई नगर विधानसभा से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने वेडिंग बेल गेस्ट हाउस में नगर निगम निधि से 1 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बनी 16 सड़कों का लोकार्पण किया. लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने बताया कि किदवईनगर विधानसभा का सम्पूर्ण विकास हमारा लक्ष्य है. हम निरंतर ही क्षेत्र में विकास की सौगात देते रहेंगे. सभी जर्जर सड़कों का जल्द ही कायाकल्प होगा. कोई भी वार्ड विकास की रोशनी से अछूता नहीं रहेगा.

भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचे, ऐसा हमारा लक्ष्य है. इसके लिए सभी वार्डों में पक्की सड़क, बिजली, पेयजल और नाली सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में लगा हूं. उन्होंने कहा कि जहां की बनी हुई सड़क उखड़ गई है, उनका भी पैच वर्क कराया जा रहा है. जिस भी वार्ड के पार्षद हमारे पास जनता की किसी भी समस्या को लेकर आएंगे, उसका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details