उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बीजेपी नेता ने केरल के राज्यपाल, सीएम और मल्लापुरम के सांसद को भेजा पत्र

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में भाजपा नेता अंकित अग्रवाल ने केरल के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मल्लापुरम के सांसद को पत्र भेजा है. दरअसल उन्होंने केरल में हुए अमानवीय कृत को लेकर दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है.

By

Published : Jun 4, 2020, 9:06 PM IST

भाजपा नेता ने लिखा पत्र
भाजपा नेता ने लिखा पत्र

कानपुर: केरल में लोगों की ओर से बेजुबान हथिनी पर किए गए अमानवीय रवैये से मानवता शर्मसार हो गई है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अंकित अग्रवाल ने केरल के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मल्लापुरम के सांसद को बेजुबान पशुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पत्र लिखकर कार्रवाई की बात कही है.

बड़े चौराहा स्थित पोस्ट ऑफिस मुख्यालय पहुंचे बीजेपी सदस्य अंकित अग्रवाल ने बताया कि जिस समय केरल राज्य में वर्षा ऋतु के आगमन का उत्साह मनाया जा रहा था. उसी समय गर्भवती हथिनी को विस्फोटक पदार्थ फल में भरकर खिलाया गया. प्रकृति, पर्यावरण और पशुओं के साथ जो खिलवाड़ किया जा रहा है, उसको पूरा विश्व भोग रहा है. वही इस निंदनीय कृत्य पर दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग पत्र में की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details