कानपुर: शहर में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ऑटो ड्राइवर का डेढ़ माह के अंदर दो बार चालान कटा तो उसने खुदकुशी कर ली. अब इस मामले की चर्चा पूरे शहर में जोरों पर है. स्थानीय लोगों के अनुसार ऑटो ड्राइवर ने यह कदम आर्थिक तंगी के कारण उठाया है.
दरअसल सुनील नाम के ऑटो ड्राइवर का पहले 10 हजार और फिर कुछ दिनों बाद 12 हजार का चालान कट गया था. चालान कट जाने से सुनील बहुत आहत था. उसने सदमे में आकर अपनी जान दे दी. जब मामले की जानकारी एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह को मिली तो अब उन्होंने सीओ नरवल को जांच सौंप दी है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि मृतक सुनील के जो चालान हुए हैं, उनकी जानकारी ली गई है. एक चालान आरटीओ और दूसरा चालान ट्रैफिक विभाग की ओर से हुआ है. अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही किसी तरह का फैसला हो सकेगा.