कानपुरः जिले के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर दलित युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला समाने आया है. युवती ने आरोप लगाया है कि पहले नाबालिग होने के कारण आरोपी शादी से इनकार करता रहा. बालिग होने पर भी वह शादी से मुकर गया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.
कानपुर: शादी का झांसा देकर 4 साल से कर रहा था युवती का शारीरिक शोषण, गिरफ्तार - कानपुर क्राइम न्यूज
यूपी के कानपुर जिले में शादी का झांसा देकर एक युवक द्वारा दलित युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि नाबालिग होने का हवाला देकर युवक शादी से इनकार करता रहा. वहीं बालिग होने पर भी शादी करने से मना कर दिया. पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में युवक शादी का झांसा देकर दलित युवती के साथ 4 साल तक शारीरिक शोषण करता रहा. युवती का आरोप है कि शादी के लिए युवक को कई बार कहा, लेकिन नाबालिग होने की बात करके शादी से इनकार करता रहा. युवक युवती के बालिग होने पर शादी का करने का हवाला देता रहा. फिर बालिग होने के बाद भी वह शादी करने में आनाकानी करने लगा. इसके बाद पीड़िता ने बाबूपुरवा पुलिस थाने में युवक के खिलाफ शिकायत की. युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी को जब जानकारी मिली कि युवती ने उसकी शिकायत पुलिस में की है तो वह शहर छोड़ कर भागने की फिराक में था. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शहर छोड़ कर भागने की फिराक में किदवई नगर टेम्पो स्टैण्ड पर सवारी का इंतजार कर रहा है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.