कानपुर:दिल्ली से फ्लाइट के जरिए कानपुर आई युवती के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने दिल्ली फ्लाइट से कानपुर शहर आए सभी यात्रियों, एयरपोर्ट स्टाफ और सीआईएसएफ के जवानों की कोरोना जांच कराने का फैसला किया है.
कानपुर: दिल्ली से आई युवती मिली कोरोना पॉजिटिव, 74 अन्य की होगी जांच - कानपुर कोरोना अपडेट
10 जून को दिल्ली से कानपुर आई एक युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जानकारी पर एयरपोर्ट प्रशासन ने कथित विमान से उतरे यात्रीगढ़ व स्टाफ के सैम्पल जांच कराने का फैसला लिया है.
यात्रियों की होगी जांच
10 जून को दिल्ली से 75 यात्रियों को लेकर चली फ्लाइट कानपुर के अहिरवा एयरपोर्ट पर उतरी थी. इनमें से एक युवती में कोरोना के लक्षण होने पर 13 जून को जांच कराई गई थी. 15 जून को आई रिपोर्ट में युवती पॉजिटिव निकली. जानकारी पर एयरपोर्ट प्रशासन ने अन्य सभी यात्रियों व एयरपोर्ट स्टाफ की जांच की कवायद शुरू कर दी.
विमान से उतरे सभी यात्रियों, विमान कंपनी के 6 कर्मियों व छह सीआईसीएफ जवानों को जांच कराने के लिए कहा गया है. इन सभी की सूची तैयार कर जिला अधिकारी को सौंप दी गई है. अब प्रशासन के जरिए इन सबकी जांच कराई जाएगी.