कानपुर:जिले में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है, जिसके चलते रोजाना सैकड़ों की संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं. वहीं जिला न्यायालय में 5 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद जिला न्यायालय को मंगलवार तक के लिए बंद कर दिया गया है.
खास बातें-
- जिला न्यायालय के 5 कर्मचारी कोरोना संक्रमित.
- न्यायाधीश ने जिला कोर्ट को मंगलवार तक बंद करने का दिया आदेश.
आपको बता दें कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा न्यायिक कार्य प्रभावित हुआ है, क्योंकि न्यायालय लगभग 5 महीने बंद रही है. कानपुर जिला कोर्ट अभी एक हफ्ते पहले ही खुली थी. वहीं हफ्ते में 2 दिन संक्रमण के मामले आने से फिर से कोर्ट को बंद कर दिया गया है. सोमवार को जिला कोर्ट में फिर से 5 नए मरीज मिले हैं, जिसको लेकर कोर्ट मंगलवार को बंद रहेगी. मंगलवार को लगी सभी तारीखों के लिए आगे का समय दिया गया है.
जिला कोर्ट के एक अधिवक्ता का कहना था कि आए दिन संक्रमण के मामले आने के चलते जिला न्यायालय बंद कर दिया जाता है, जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है. अधिवक्ताओं की मानें तो आए दिन कोर्ट बंद होने से वकीलों को परिशानियों का सामना करना पड़ रह है. वहीं जिला कोर्ट के न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए जिला एवं सत्र न्यायालय को 8 सितंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया है. उनके अनुसार न्यायालय परिषद एवं न्यायालय भवनों को मंगलवार के दिन सैनिटाइज किया जाएगा.