कानपुर: जिले में बीते मंगलवार को नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस संबंध में पुलिस ने तीन आरोपियों को जिले के भौति नेशनल हाईवे से गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें बस मालिक दीपक भार्गव, बस का ड्राइवर देवेंद्र और कंडक्टर जीतू शर्मा शामिल हैं. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.
बता दें कि जांच में सामने आया था कि बस ड्राइवर और कंडक्टर नशे में थे, जिसके बाद से पुलिस को लगातार इनकी तलाश थी. बस में सीटों से अधिक सवारी भरने के मामले में बस के मालिक पर भी कार्रवाई की गई है.