उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jun 14, 2021, 8:02 PM IST

ETV Bharat / state

Kanpur Road Accident: पुलिस ने बस मालिक, ड्राइवर और कंडक्टर को किया गिरफ्तार

कानपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी और 3 लोगों का इलाज चल रहा था.

कानपुर सड़क हादसे के आरोपी गिरफ्तार.
कानपुर सड़क हादसे के आरोपी गिरफ्तार.

कानपुर: जिले में बीते मंगलवार को नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस संबंध में पुलिस ने तीन आरोपियों को जिले के भौति नेशनल हाईवे से गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें बस मालिक दीपक भार्गव, बस का ड्राइवर देवेंद्र और कंडक्टर जीतू शर्मा शामिल हैं. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.

बता दें कि जांच में सामने आया था कि बस ड्राइवर और कंडक्टर नशे में थे, जिसके बाद से पुलिस को लगातार इनकी तलाश थी. बस में सीटों से अधिक सवारी भरने के मामले में बस के मालिक पर भी कार्रवाई की गई है.

18 लोगों की हुई थी मौत

गौरतलब है कि कानपुर महानगर के थाना क्षेत्र सचेंडी के किसान नगर ब्रिटानिया फैक्ट्री के पास 8 जून की रात बस और टेंपो की भिड़ंत हो गई थी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी और 3 लोग घायल भी हुए थे. इस दर्दनाक हादसे में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया था. जिसके बाद सोमवार को यह कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details