कानपुर देहातःप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नारी सशक्तिकरण जैसे अभियान में तेजी लाने की बात कर रहे हैं. लेकिन कानपुर देहात में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. रूरा थाना क्षेत्र के बनीपारा महाराज गांव में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. यहां दबंगों को रोकना एक युवती को भारी पड़ गया. दबंगों ने युवती को जान से मारने की धमकी दी है.
युवती को धमकाना दबंगों को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज
कानपुर देहात में दबंगों को गलत काम के लिए रोकना युवती को भारी पड़ गया. दबंगों ने युवती को जान से मारने की धमकी दे डाली. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
मामला जनपद कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र का है. जहां बनीपारा महाराज गांव निवासी संगीता तिवारी ने गांव के दबंगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि गांव के रहने वाले गोपाल, गंगाप्रसाद, हरिशंकर, हरिओम, अजय, संतोष और गोविंद नाम के दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता का आरोप है कि गांव के ये दबंग किसी के घर के सामने सड़क की खुदाई कर देते हैं. जिसका विरोध करने पर दबंगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अकबरपुर के सीओ अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि पीड़ता की तहरीर पर 8 लोगों पर धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. सीओ ने बताया मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.