उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में दबंगों ने युवकों की पिटाई कर वीडियो किया वायरल

यूपी के कानपुर देहात जिले में तीन मजदूरों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मोबाइल चोरी के शक में इनकी पिटाई की गई.

युवकों की पिटाई कर वीडियो किया वायरल
युवकों की पिटाई कर वीडियो किया वायरल

By

Published : Sep 14, 2020, 9:14 PM IST

कानपुर देहात:जिले में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दबंग युवक तीन मजदूरों की प्लास्टिक की पाइप से जमकर पिटाई कर रहे हैं. इन तीनों पर चोरी का आरोप लगाकर इनकी पिटाई की गई. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्लास्टिक पाइप लिए ये लोग ठेकेदार हैं, जो प्लांट कारीगरों की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं और खुद ही इसका वीडियो बनवा वायरल करने की भी बात कह रहे हैं.

दरअसल, कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील में नहर और नाली के पक्की निर्माण का काम सिंचाई विभाग से करवाया जा रहा है, जिसका ठेका उन्नाव की शक्ति इंटरप्राइजेज फर्म को दिया गया है. दो साल से ज्यादा से इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.

वायरल वीडियो में जो ठेकेदार पिटाई करते दिख रहे हैं, उनमें से एक का नाम उपेंद्र सिंह है और दूसरा उसका साथी है. इन दोनों ने चोरी की शिकायत पुलिस से न करके खुद दी तीनों मजदूरों की बड़ी ही बेरहमी से बंधक बनाकर प्लांट के अंदर ही उनकी पिटाई कर दी, जिसका वीडियो भी दबंगों ने खुद ही बनवाकर वायरल कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details