उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैदी जेल में काट रहा उम्रकैद, पुलिस ने वाहन चोरी का आरोपी बना दिया - UP Police News

कानपुर देहात में पुलिसिया कार्यशैली का कारनामा एक बार फिर से उजागर हुआ है. इस बार पुलिस ने जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी को ही वाहन चोरी का आरोपी बना दिया. इतना नहीं विवेचना को लेकर कोतवाल ने भी सहमति जता दी. पूरा मामला उजागर होने पर अब हड़कंप मचा है. पुलिस अफसर जांच की बात कह रहे हैं.

यह बोले पुलिस अफसर.
यह बोले पुलिस अफसर.

By

Published : Apr 23, 2022, 7:21 PM IST

कानपुर देहातः यूपी पुलिस का कारनामा एक बार फिर उजागर हुआ है. इस बार पुलिस ने जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी को ही वाहन चोरी का आरोपी बना दिया. हद तो तब हो गई जब 25 हजार के एक अन्य इनामी बदमाश को विवेचना में शामिल कर लिया गया. पूरा मामला उजागर हुआ तो पुलिस लीपापोती में जुट गई. पुलिस अफसर अब इस मामले की जांच की बात कह रहे हैं.

फतेहपुर के इब्राहिमपुर, कल्याणपुर इलाके के रहने वाले जय सिंह की तहरीर पर वाहन चोरी के मामले में कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी शमीम और आफताब पर बाइक चोरी का मुकदमा अकबरपुर पुलिस ने दर्ज किया. अकबरपुर थाने में तैनात दरोगा राजेश यादव ने विवेचना में जिक्र किया कि वह वाहन चोरी के मुकदमे में नामजद आरोपी आफताब के घर गए थे और वहां उन्होंने आफताब के बयान दर्ज किए.

यह बोले पुलिस अफसर.

बाद में पता चला कि आफताब पिछले 20 वर्षों से उन्नाव जेल में आजीवन कारावास काट रहा है. वहीं, इस मामले में दूसरे आरोपी बनाए गए शमीम पर 20 मुकदमे दर्ज हैं. कानपुर देहात पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. वह फरार है. दरोगा यह भी नहीं जान पाए और विवेचना में लिखा कि उन्होंने थाने बुलाकर शमीम के बयान दर्ज किए हैं. अकबरपुर थाने के दरोगा राजेश यादव की विवेचना पर अकबरपुर थाने के कोतवाल विनोद पांडे ने भी सहमति की मुहर लगा दी.

अकबरपुर क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार सिंह का कहना है कि ऐसा मामला उनकी जानकारी में आया है. इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुसार क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी से जांच कराई जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसी के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details