कानपुर देहात:जिले के नेशनल हाइवे पर उस वख्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बुजुर्ग को रौंद दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस घटना में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताते चलें कि, कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली अंतर्गत पुखरायां बाईपास पटेल चौक के पास नेशनल हाइवे पर ईंटों से लदे एक ट्रैक्टर चालक ने पहले मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी. जिसमें मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई. ट्रैक्टर सवार भागने के फिराक में अनियंत्रित हो गया और एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बीच सड़क पर वो पलट गया, जिसमें बैठी सवारियां बुरी तरह से जख्मी हो गईं.
इसे भी पढ़ेंःयूपी : दो सड़क हादसों में 8 की मौत, 32 घायल
उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में भर्ती कराया गया. वहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ये हादसा जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली अंतर्गत पुखरायां बाईपास पटेल चौक के पास नेशनल हाइवे पर हुआ है. जहां पर असेवा गांव निवासी रामबाबू यादव विनोद द्विवेदी को मोटरसाइकिल से ले जा रहे थे. तभी पुखरायां स्थित पटेल चौक पर भोगनीपुर की तरफ से आ रहे ओवरलोड ईटों से भरा ट्रैक्टर चालक ने दोनों को कुचल दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप