कानपुर देहात: जिले के शिवली थाना क्षेत्र में प्रेमिका के फांसी लगाने के बाद प्रेमी ने भी अपनी जान दे दी. बड़े भाई की साली की खुदकुशी से युवक इस कदर आहत हुआ कि उसने गांव के बाहर जाकर पेड़ के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूरा मामला कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र का है. यहां एक गांव में किसान कृष्ण चंद्र के बड़े पुत्र जय प्रकाश की साली रूपा से उसके छोटे भाई ज्ञान प्रकाश के प्रेम संबंध हो गए थे. एक सप्ताह पूर्व साली ने किसी कारण से अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिसके बाद से ज्ञान प्रकाश काफी तनाव में चल रहा था.
कानपुर देहात: प्रेमिका की खुदकुशी से आहत युवक ने दी जान - कानपुर देहात
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में प्रेमिका के फांसी लगाकर जान देने के बाद आहत प्रेमी ने भी खुदकुशी कर ली. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रेमी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी.
इसके बाद ज्ञान प्रकाश ने गांव के बाहर पेड़ पर रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. ग्रामीणों ने शव देखा तो परिवार को जानकारी दी. बेटे के इस कदम से मां, भाई और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है.
वहीं सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि प्रेमिका की मौत से आहत होकर युवक ने यह कदम उठाया है. युवक के शव का पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.