उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: प्रेमिका के विवाह मंडप में प्रेमी ने जहर खाकर दी जान - lover commits suicide in marriage hall

यूपी के कानपुर देहात में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक ने विवाह मंडप में ही जहर खाकर जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

youth committed suicide due to love affair in kanpur dehat
प्रमिका के विवाह मंडप में प्रेमी ने जहर खाकर दी जान

By

Published : Jun 17, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 2:22 PM IST

कानपुर देहात:येजिले के थाना मैथा क्षेत्र की घटना है. जहां प्रेमिका के विवाह मंडप में ही प्रेमी ने जहर खाकर जान दे दी. मैथा निवासी युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग था और परिजन दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे. इसी वजह से प्रेमी ने प्रेमिका के विवाह मंडप में ही जहर खा लिया और बेहोश होकर गिर गया. जिसके बाद युवती के परिजन युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रमिका के विवाह मंडप में प्रेमी ने जहर खाकर दी जान

प्रेमी ने जहर खाकर दी जान
ये मामला देर रात थाना मैथा क्षेत्र का है. दरअसल, ज्ञान सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अजय सिंह का एक युवती से प्रेम संबंध था. मंगलवार की रात युवती की बारात आई हुई थी. सब लोग खाना-पीना खा चुके थे. जयमाल के बाद करीब ढाई बजे फेरे शुरू हुए. इसी दौरान अचानक मंडप में प्रेमी आ गया. देखते ही देखते प्रेमी ने मंडप में ही जहर खा लिया और बेहोश होकर गिर गया. उसके बाद लोग युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रेम-प्रसंग के चलते युवक ने जहर खाकर जान दी है. इसके बाद अब युवती से पूछताछ की जाएगी. अगर उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ की जा रही थी तो परिजनों पर कार्रवाई की जाएगी.
-अनुराग वत्स, एसपी

Last Updated : Jun 17, 2020, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details