कानपुर देहात:येजिले के थाना मैथा क्षेत्र की घटना है. जहां प्रेमिका के विवाह मंडप में ही प्रेमी ने जहर खाकर जान दे दी. मैथा निवासी युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग था और परिजन दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे. इसी वजह से प्रेमी ने प्रेमिका के विवाह मंडप में ही जहर खा लिया और बेहोश होकर गिर गया. जिसके बाद युवती के परिजन युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कानपुर देहात: प्रेमिका के विवाह मंडप में प्रेमी ने जहर खाकर दी जान - lover commits suicide in marriage hall
यूपी के कानपुर देहात में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक ने विवाह मंडप में ही जहर खाकर जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
प्रेमी ने जहर खाकर दी जान
ये मामला देर रात थाना मैथा क्षेत्र का है. दरअसल, ज्ञान सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अजय सिंह का एक युवती से प्रेम संबंध था. मंगलवार की रात युवती की बारात आई हुई थी. सब लोग खाना-पीना खा चुके थे. जयमाल के बाद करीब ढाई बजे फेरे शुरू हुए. इसी दौरान अचानक मंडप में प्रेमी आ गया. देखते ही देखते प्रेमी ने मंडप में ही जहर खा लिया और बेहोश होकर गिर गया. उसके बाद लोग युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रेम-प्रसंग के चलते युवक ने जहर खाकर जान दी है. इसके बाद अब युवती से पूछताछ की जाएगी. अगर उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ की जा रही थी तो परिजनों पर कार्रवाई की जाएगी.
-अनुराग वत्स, एसपी