कानपुर देहात:कुख्यात अपराधी विकास दुबे के बंद पड़े काले चिठ्ठे व फाइलें फिर एक बार खुलेंगी. एक बार फिर से मंत्री संतोष शुक्ल हत्याकांड की फाइल खोली जाएगी. मंत्री हत्याकांड मामले में न्यायालय से बरी हो गया था विकास दुबे.
कानपुर देहात: कुख्यात अपराधी विकास दुबे की खुलेगी आपराधिक हिस्ट्री - criminal vikas dubey
यूपी के जनपद कानपुर देहात में कुख्यात अपराधी विकास दुबे के बंद पड़े काले चिठ्ठे व फाइलें फिर एक बार खुलेंगी. एक बार फिर से मंत्री संतोष शुक्ल हत्याकांड की फाइल खोली जाएगी. मंत्री हत्याकांड मामले में न्यायालय से बरी हो गया था विकास दुबे. एडीजी कानपुर जोन जय नारायण सिंह ने देर रात कानपुर देहात की शिवली कोतवाली पहुंचकर विकास दुबे और उसके साथियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली.
एडीजी कानपुर जोन जय नारायण सिंह ने देर रात कानपुर देहात की शिवली कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने विकास दुबे और उसके साथियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली. उन्होंने संतोष शुक्ल हत्याकांड के साथ हर उस मामले की फाइल खोलने को कहा, जिन मामलों में अदालत से विकास को क्लीन चिट मिल चुकी है. दरअसल तत्कालीन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संतोष शुक्ल की थाने के अंदर हत्या की गई थी. इस हत्याकांड में भी विकास दुबे आरोपी था लेकिन अदालत से बरी हो गया था.
एडीजी ने पुलिस से विकास दुबे के उत्पीड़न का शिकार हुए लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए माहौल तैयार करने को कहा. जिसके लेकर कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को दिशा निर्देश दिए गए हैं.