उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक, कोरोना से लड़ने के लिए दिए दिशा-निर्देश - राकेश कुमार सिंह

यूपी में कानपुर देहात के डीएम राकेश कुमार सिंह ने कोरोना वायरस के संदर्भ में अधिकारियों संग बैठक की और हालात का जायजा लिया. डीएम ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें.

kanpur dm news
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

By

Published : Apr 17, 2020, 12:03 PM IST

कानपुर देहात: कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग के दौरान डीएम एक्शन में नजर आए. डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य से सम्बन्धित जो भी सामग्री लेनी है, उसे ले कर रख लें. जिला अस्पताल अधीक्षक को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि जितने भी लोग क्वारंटाइन होकर वापस भेजे जा रहे हैं, उन पर नजर रखी जाए तथा जो लोग क्वारंटाइन सेंटरों में हैं, उनके खाने की अच्छी व्यवस्था की जाये.

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम व ईओ को निर्देशित किया है कि जो कम्युनिटी किचन चल रहे हैं, उनमें अच्छी गुणवत्ता के खाद्य सामग्री का प्रयोग किया जाए. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा लोगों को पैकेट में ही खाना दिया जाए.

डीएम ने कहा कि खाने से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त होती है तो उनका निस्तारण तीन घंटे के अन्दर ही होना चाहिए. डीएम ने डीएसओ को भी निर्देशित करते हुए कहा कि निःशुल्क चावल वितरण का कार्य प्रारंभ हो गया है, इसमें किसी भी प्रकार समस्या नहीं आनी चाहिए. राशन वितरण के समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details