उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: कल से शुरू होगा फाइलेरिया मुक्ति अभियान, लाखों को दवा खिलाएंगे डॉक्टर - फाइलेरिया के खिलाफ विशेष अभियान

यूपी के कानपुर देहात में स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया के खिलाफ 25 नवम्बर से एक विशेष अभियान चलाने जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और डॉक्टर जिले के लाखों जनपदवासियों को अपनी आंखों के सामने दवा खिलाएंगे.

फाइलेरिया के खिलाफ विशेष अभियान.

By

Published : Nov 24, 2019, 7:52 AM IST

कानपुर देहात: स्वास्थ्य विभाग ने जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने की ठान ली है. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक एक विशेष अभियान चलाने जा रहा है. जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जिले के साढ़े 18 लाख जनपदवासियों को अपनी आंखों के सामने दवा खिलाएंगे.

जानकारी देते सीएमओ.

फाइलेरिया मुक्ति अभियान
जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हीरा सिंह ने बताया कि 'फाइलेरिया मुक्ति अभियान' जिले की सभी तहसील, ब्लॉक, सीएचसी और पीएससी में तेजी से चलाया जाएगा. इस अभियान में एक भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति छूटने नहीं पाएगा. घर-घर जाकर गांवों में आशा और डॉक्टर लोगों को अपनी आंखों के सामने दवा खिलाएंगे. इस दवा को किसी को रखने के लिए नहीं दिया जाएगा.

25 नवम्बर से लेकर 10 दिसम्बर तक चलेगा अभियान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हीरा सिंह ने बताया कि फाइलेरिया मुक्ति विशेष अभियान को 25 नवम्बर से लेकर 10 दिसम्बर तक चलाया जाएगा. उसमें तीन ड्रग होंगी, जो नियमावली के तहत खिलाई जाएंगी और यह दवाएं सभी को अपने सामने खिलाई जाएंगी. ये दवा बीमार, गर्भवती महिलाओं और दो साल के कम उम्र वाले बच्चों को नहीं खिलाई जाएंगी. जनपद के साढ़े 18 लाख जनपदवासियों को यह दवा खिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details