कानपुर देहात: जिले में गुरुवार को चलती ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. दुर्घटना उस समय हुई जब किसान अपना खेत देखने जा रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिल के रूरा थाना क्षेत्र की है.
ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत - कानपुर में किसान की मौत
कानपुर देहात जिले में चलती ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. दुर्घटना उस समय हुई, जब किसान अपना खेत देखने के लिए गया था.
थाना क्षेत्र के सराया गांव निवासी किसान लालजी अपना खेत देखने गया था. रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार मृतक अपने परिवार में अकेला ही कमाने वाला था. अकबरपुर डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी तहसील प्रशासन को भी दे दी गई, जिससे कि मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा सहायता राशि मिल सके.