उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: आवास की जगह दिव्यांग महिला को मिला आश्वासन, दर-दर भटकने को मजबूर

यूपी के कानपुर देहात में एक दिव्यांग महिला सालों से सरकारी आवास के लिए दफ्तरों का चक्कर काट रही है. कितने अधिकारी आए और चले गए, लेकिन दिव्यांग महिला को एक आवास की जगह तमाम आश्वासन ही मिले.

By

Published : Mar 4, 2020, 4:02 AM IST

etv bharat
दिव्यांग महिला

कानपुर देहातः रसूलाबाद तहसील के रानाइटहा गांव की एक दिव्यांग महिला सालों से सरकारी आवास के लिए अधिकारियों का चक्कर लगा रही है. महिला का कहना है कि उसको किसी भी प्रकार की सरकारी मदद नहीं मिल रही है. उसको न राशन मिला न साइकिल न आवास बस उसको अधिकारियों से आश्वासन मिला है.

दिव्यांग महिला को नहीं मिला आवास.

जर्जर हालत में है पीड़िता का घर
दिव्यांग महिला अपने पति के साथ मजदूरी करके घर चलाती है. उसके घर की अवस्था विलकुल जर्जर हालत में है. उसके बच्चे भी मां-बाप के मजदूरी के बल पर जी रहें हैं. महिला का कहना है घर का निरीक्षण भी हुआ लेकिन मिल नहीं सका. वहीं बीडीओ का कहना है कि वह जब से इस ब्लॉक में आए हैं लगातार पिछले कामों का निपटारा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-कानपुर: पीएम मोदी के कार्यों को छात्रा ने पत्थरों पर उकेरा

जब मैंने यहां ज्वाइन किया था तो 1800 शिकायतें पेंडिग थी हमने सबका निपटारा कर दिया. जहां तक आवास की बात है तो आवास सूची के अनुसार सबको मिल चुका है. अब आवास प्लस पे की सूची बन रही है, जैसे ही वह वेबसाइट पर ओपेन होगी हम सूची अपडेट कर देंगे.
-सच्चिदानन्द, विकास खण्ड अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details